
E9 News, पालमपुर (उदय पठानिया) पठानकोट से भोरा बाया ठाकुरद्वारा जाने वाली एचआरटीसी बस वीरवार को एक पेड़ से टक्करा गई। हादसा ठाकुरद्वारा से 2 किलोमीटर पीछे पंजाब में पुरोचक गांव में हुआ। इसमें 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार पालमपुर-भौरा से बाया तलवाड़ा, हाजीपुर, सरियाणां, ठाकुरद्वारा से होते हुए बस पठानकोट जा रही थी। ऐसे में बीच रास्ते गांव पुरोचक के पास एक वाहन को पास देते समय बस पेड़ से टक्करा गई।
घायलों की सूचीः जिस कारण बस में सवार कृष्णा पत्नी जोगिंद्र, कर्ण पुत्र जोगिंद्र वासी ठाकुरद्वारा तथा सीता पत्नी राय सिंह वासी मलकाना गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही हाजीपुर अस्पताल से 108 के पायलट पारस विज और इएमटी पलविंदर ने बिना देरी किए मरीजों को हाजीपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं हादसे का करण सड़क किनारे हुई खुदाई को बताया जा रहा है।
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी