April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

एडमिशन फीस और किताबों को लेकर सैवन डे स्कूल के बाहर पेरेंटस एसो. का धरना

जालंधर, .मनु सभ्रवाल., आज जालंधर के सैवन डे स्कूल के बाहर परेंटस एसो. द्वारा भारी एडमिशन और महंगी किताबों को लेकर स्कूल के खिलाफ धरना.प्रदर्शन किया; परेंटस एसो. ने कहा कि अगर आज मांगें न मानी गई तो पीएपी चौंक पर धरना देकर जाम लगाया जाएगा.