
E9 News, जालंधऱ (मोनू सभ्रवाल) पुलिस कमिश्नर अर्पित शुक्ला ने एडीसीपी जगमोहन सिंह को डीसीपी नियुक्त किया है। इस मौके पर अर्पित शुक्ला ने डीसीपी जगमोहन सिंह को स्टार लगाया। पुलिस कमिश्नर अर्पित शुक्ला ने डीसीपी जगमोहन को पदोन्नति पर बधाई भी दी। समारोह में एसएसपी संदीप शर्मा,एडीसीपी अमनीत कौंडल,जसवीर सिंह,एसीपी दीपिका सिंह,सुरिंदर पाल धोगड़ी, गुरचरण सिंह, सतिंदर चढ्ढा व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही