April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

एडीसीपी जगमोहन सिंह बने डीसीपी, सीपी ने दी बधाई

E9 News, जालंधऱ (मोनू सभ्रवाल) पुलिस कमिश्नर अर्पित शुक्ला ने एडीसीपी जगमोहन सिंह को डीसीपी  नियुक्त किया है। इस मौके पर अर्पित शुक्ला ने डीसीपी जगमोहन सिंह को स्टार लगाया। पुलिस कमिश्नर अर्पित शुक्ला ने डीसीपी जगमोहन को पदोन्नति पर बधाई भी दी। समारोह में एसएसपी संदीप शर्मा,एडीसीपी अमनीत कौंडल,जसवीर सिंह,एसीपी दीपिका सिंह,सुरिंदर पाल धोगड़ी, गुरचरण सिंह, सतिंदर चढ्ढा व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।