
E9 News जालंधर, .रमेश गाबा. एमजीएन पब्लिक स्कूल आदर्श नगर में आज नए स़त्र का शुभारंभ बच्चों द्वारा शब्द कीर्तन करके 3तथा गुरुद्वारा साहिब में माथा टेककर परमात्मा का आशीर्वाद लेकर किया गयाण. प्रार्थना सभा में पूर्व प्रिंसीपल श्रीमती बरिन्द्र बडवाल को स्टाफ व बच्चों ने भावभीनी विदाई दी; वाइस प्रिंसीपल सरु के.एस. रंधावा, इंचार्ज प्राइमरी विंग श्रीमती सुषमा परिहार इंचार्ज रेनवो विंग मिस दीप्ति कौशल, स्टाफ सैक्रेटरी कोर्ईनेटरज .सीनियर व सीनियर सैकेंडरी. ने पूर्व प्रिंसीपल श्रीमती बरिंद्र बडवाल को पुष्प गुच्छा भेंट किया; इंटरैक्ट क्लब के विद्यार्थियों द्वारा मैडम बडवाल को पुष्प गुच्छा व कार्ड देकर अपनी भावनाएं व्यक्त की गर्इ्ं; पूर्व प्रिंसीपल श्रीमती बरिंद्र बडवाल ने नई प्रिंसीपल श्रीमती गुनमीत कौर को पुष्प गुच्छा देकर उनका स्वागत किया. प्रिं. श्रीमती गनमीत कौर ने स्टाफ व विद्यार्थियों को संबोधित किया व विद्यार्थियों को नए सत्र में मेहनत व लग्न से पढने का आशीर्वाद दिया.
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही