
E9 News, नई दिल्लीः एमसीडी चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने 14 उम्मीदवार बदल दिए हैं। कहा जा रहा है कि पार्टी ने यह फैसला मौजूदा उम्मीदवारों के हो रहे विरोध की वजह से किया है। आने वाले दिनों में और भी उम्मीदवारों के बदले जाने की संभावना है। पार्टी ने जिन वार्डों के उम्मीदवार बदले हैं, वह हैं आदर्श नगर, नागलोई जट, मटिया महल, शालीमार बाग, चांदनी चौक, मौती नगर, राजौरी गार्डन (सामान्य), राजौरी गार्डन (महिला), मुस्तफाबाद, सीमापुरी, कालकाजी (सामान्य), कालकाजी (सामान्य), बदरपुर और सदर बाजार। सूत्रों का कहना है कि पंजाब और गोवा चुनाव में उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिलने से आप नेता बेहद परेशान हैं। लिस्ट जारी करने के कुछ समय बाद ही ख्याला के उम्मीदवार को फिर से बदल दिया गया।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका