
E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) एमसीडी चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करते ही बीजेपी में विरोध शुरु हो गया है। प्रीत विहार मंडल में बीजेपी के वरिष्ठ नेती एडवोकेट पूनम कालिया की अनदेखी कर पैराशूट से उतरे उम्मीदवार को टिकट दिए जाने का विरोध हुआ है।
जानें क्या है मामला?
भाजपा ने प्रीत विहार मंडल सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। प्रीत विहार मंडल पर सशक्त दावेदारी एडवोकेट पूनम कालिया थी। वहीं भाजपा ने अंतिम क्षणों में एडवोकेट पूनम कालिया का टिकट काटकर आर्ट आफ लिविंग की कार्यकर्ता को दे दिया है। एडवोकेट पूनम कालिया को टिकट नहीं दिए जाने पर उनके समर्थक खासे नाराज हैं। कई समर्थकों ने एडवोकेट पूनम कालिया को पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ने की सलाह दी तो कई समर्थकों ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने की बात कही है। वहीं दूसरी ओर एडवोकेट पूनम कालिया ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का विचार बनाया है। एडवोकेट पूनम कालिया का कहना है कि भाजपा को लगता है कि अब उन्हें मेहनती और ईमानदारों कार्यकर्ताओं की जरूरत नहीं है।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका