
E9 News, नई दिल्ली (मनोज शर्मा) दिल्ली नगर निगम के चुनाव सम्पन्न होने में सिर्फ़ दो दिन दूर हैं और भाजपा प्रत्याशी ने आज प्रीत विहार वार्ड नं. 20 ई चुनावी रैली की लेकिन ऐसा लगता है की प्रीत विहार वार्ड नं. 20ई की जनता ने भाजपा को पूरी तरह से नकार दिया है क्योंकि रैली में सिर्फ खाली ई-रिक्शा ही दिखाई दे रहे थे जो कि पूर्णतय बिना सवारी के ही थे। सूत्रों से पता चला है कि रैली में सिर्फ 20 से 30 लोग ही थे। इतने लोगों को इकठ्ठा करने के लिए शायद उन्हें पैसे देकर लाया गया होगा। इनका मुख्य कारण भाजपा की प्रीत विहार मंडल की पूर्व महाममंत्री एडवोकेट पूनम कालिया का टिकट काटना है। वह इस वार्ड 20 ई की सशक्त उम्मीदवार थी। भाजपा सांसद महेश गिरी के गलत टिकट आवंटन से भाजपा को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वार्ड 20 ई की जनता ने पैराशूट से उतारी गई श्री श्री रवि शंकर की अनुयायी बबिता चोपड़ा को सिरे से नकार दिया है। इसी की खमियाजा चंद दिनों में भाजपा को भुगतना पड़ सकता है।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका