
E9 News चंडीगढ़: अदालत में जवाब दाखिल करने के लिए हरियाणा के पुलिस विभाग में जवाब देने की महत्वाकांक्षी ऑनलाइन प्रणाली ई-वेटिंग सोमवार से लागू कर दी गई। राज्य के उप महाधिवक्ता हिम्मत सिंह ने बताया कि अब पुलिस अधिकारियों को अदालत के मामलों में जवाब दाखिल करने के लिए बार-बार पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय नहीं जाना पड़ेगा। इस प्रणाली को इस प्रकार तैयार किया गया है कि संबंधित अधिकारी अपना जवाब या हलफनामा समय से दाखिल कर सकेंगे। ऑनलाइन प्रणाली से अनावश्यक देरी में कमी आ सकेगी। सिंह इस परियोजना के लिए नोडल अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि सभी पुलिस उपाधीक्षकों के साथ एक बैठक हुई जिसमें उन्हें आईडी और पासवर्ड दिए गए। इसके तहत कोई पुलिस कर्मी अपने कार्यालयों से ही एजी कार्यालय को ऑनलाइन जवाब अपलोड कर सकते हैं और विधि अधिकारी उन जवाबों पर गौर करेंगे तथा अदालत में दाखिल करेंगे। एजी कार्यालय तथा एनआईसी इस प्रणाली को संयुक्त रूप से विकसित करेंगे। जल्द ही इस प्रणाली को अन्य विभागों में भी लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे हर साल करीब एक करोड़ रुपये की बचत होगी क्योंकि 21 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों को अपने जवाबों की जांच के लिए एजी कार्यालय नहीं जाना होगा।
More Stories
400 करोड़ की ठगी मामले में केंद्र और पंजाब सरकार को नोटिस
नक्सली हमले में मारे गए हरियाणा के जवानों को दी जाएगी अंतिम विदाई, आज होगा अंतिम संस्कार
सीएम अमरिंदर सिंह ने आतंकवाद रोधी दस्ते के गठन को मंजूरी दे दी है