April 19, 2025

E9 News

Search for the Truth

ऑस्कर अवॉर्ड 2017: गलती से ‘मूनलाइट’ की जगह ‘ला ला लैंड’ हुई अनाउंस

E9 News, नई दिल्ली: ऑस्कर अवॉर्डस 2017 के ऐलान में उस वक्त भारी चूक हो गई जब फिल्म ‘मूनलाइट’ की जगह ‘ला ला लैंड’ को बता दिया बेस्ट पिक्चर ऑस्कर का विजेता। ‘मूनलाइट’ 2016 की बेस्ट मूवी करार दी गई है। हालांकि इस बार सर्वश्रेष्ठ फिल्म की घोषणा करते वक्त ऑस्कर ने बड़ी गलती कर दी। बेस्ट फिल्म के लिए पहले ‘ला ला लैंड’ का नाम लिया गया फिर कहा गया कि गलती हो गई। कैसी एफलेक बेस्ट ऐक्टर और एम्मा स्टोन सबसे बेहतरीन अदाकारा के तौर पर चुनी गई हैं। एम्मा स्टोन को ये खिताब ‘ला ला लैंड’ के लिए मिला है तो कैसी एफलेक ने ‘मैनचेस्टर बाई द सी’ के लिए ये सम्मान हासिल किया है। फिल्म जगत के सबसे बड़े सम्मान ऑस्कर अवॉर्ड में फिल्म ला ला लैंड की धूम रही। इस बार भारतीयों की नजरें देव पटेल पर टिकी थीं जिन्हें ‘लॉयन’ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की श्रेणी में नामांकन मिला था। हालांकि देव पटेल अवॉर्ड पाने से चूक गए।