
E9 News, नोएडाः ओला व उबर के चालकों की हड़ताल के बीच इन कंपनियों के ऑफिसों को बम से उड़ाने और तोड़फोड़ कर आग लगाने की धमकी मिलने लगी है। इसे देखते हुए उबर के अधिकारियों ने गत दिवस नोएडा के थाना फेज-तीन में शिकायत दी है। साथ ही ऑफिस के लिए पुलिस सुरक्षा की भी मांग की है। मालूम हो कि एप आधारित कैब सेवा ओला व उबर के बहुत से चालक काफी समय से कंपनियों की नीति के खिलाफ हड़ताल पर हैं। कई जगहों पर इनकी हड़ताल हिंसात्मक रुख भी ले चुकी है। कुछ दिन पूर्व इन लोगों ने हड़ताल का समर्थन करने वाले कुछ ओला उबर चालकों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी और एक कैब में आग लगा दी थी।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका