December 3, 2024

E9 News

Search for the Truth

कई दुकानों, लॉज में लगी आग, तीन की मौत, 11 झुलसे

E9 News रायपुर: यहां इन दिनों आग का तांडव जारी है। रविवार को रेलवे पार्किंग में आग लगने से 300 गाड़ियां जल गईं थीं। सुबह तीन बजे रहमनिया चौक-गोलबाजार में लगी आग में तीन लोगों की जलकर मौत हो गयी जबकि 11 के अधिक लोग झुलस गए हैं। फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों के सहारे आग पर काबू किया जा रहा। आग इतना बिकराल रूप ले चुकी है कि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। अब तक करीब 15 दुकानें जलकर राख हो गयी हैं। घटना की सूचना रायपुर फायर ब्रिगेड को सुबह करीब ​4​ बजे मिली। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। लेकिन आग की भयंकर लपटों को देख तत्काल आसपास के इलाकों से गाड़ियों को मंगाया गया। रायपुर के राजिम, आरंग, अभनपुर के अलावा कुछ निजी कंपनियों के भी फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के काम में लगाया गया है। मृतकों की शवों की पहचान अब तक नहीं हो पायी है, क्योंकि आग में शव पूरी तरह से जल चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ​तुलसी लॉज में भी आग फैल गयी है। लॉज में ठहरे तीन लोगों की मौत हो गयी है। आग लगने के वक्त लोग सो रहे थे, इसी वजह से लोग आग की चपेट में आ गए हैं।