
E9 News, जालन्धर (एम. भारद्वाज) कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन के स्वागत के लिए जालन्धर के आलाधिकारियों ने आना मुनासिब नहीं समझा। वे अमृतसर से सीधे जालन्धर सिटी एरिया में दाखिल हुए। प्रोटोकाल के मुताबिक उनका स्वागत डिवीजनल कमिशनर के अलावा डीसी ने करना था। जालन्धर के कमिश्नर आईजी स्तर के अधिकारी प्रवीण सिन्हा को भी पहुंचना था लेकिन सभी अधिकारी नहीं पहुंचे। सज्जन की चार गाडिय़ों का काफिला सिटी एरिया को क्रास कर देहाती इलाके में पहुंचा तो भी आईजी जोनल अर्पित शुक्ला से लेकर डीआईजी जसकरण सिंह, एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर तक नजर नहीं आए और न ही उनको सरकारी सम्मान दिया गया। उनके स्वागत के लिए सिर्फ देहात के एसपी स्तर के पुलिस अधिकारी एसपी आपरेशन कुलवंत सिंह हीर और एसपी डी वजीर सिंह मौजूद थे। उन्होंने सिर्फ इस बात को लेकर मोर्चा संभाला कि सज्जन के आसपास कोई बाहरी व्यक्ति न पहुंच पाए। उनकी सुरक्षा का जिम्मा कनाडा के अधिकारी पर था जो उनके साथ आए थे। कनाडा के रक्षा मंत्री जालन्धर में करीब डेढ़ घंटा तक रुके, लेकिन किसी प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी ने उससे मुलाकात नहीं की। सज्जन जब यूनीक होम में थे तो उनकी सुरक्षा को लेकर सभी आदेश उनके कनाडा के पुलिस व अन्य अधिकारियों की ओर से न केवल दिए जा रहे थे बल्कि वे मौके को संभाल रहे थे।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही