
E9 News चंडीगढ़: पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब सिद्धू पर कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में अश्लील जोक सुनाने का आरोप लगा है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के वकील एचसी अरोड़ा ने पंजाब के मुख्य सचिव को इस मामले में संज्ञान लेने के लिए कहा है। एचसी अरोड़ा का कहना है कि सिद्धू ने शनिवार की रात को प्रसारित हुए शो में अश्लील जोक सुनाया। उन चुटकुलों से मैं आहत हुआ है। इसके पीछे उन्होंने वजह बताते हुए कहा कि जब शो प्रसारित हो रहा था तब मैं पत्नी और बेटियों के साथ बैठा हुआ था। अरोड़ा ने कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर दी है। इसमें सिद्धू को कॉमेडी शो में मेहमान के रूप में शामिल होने से रोकने की मांग की गई है। पंजाब में मंत्री बनते ही वकील एचसी अरोड़ा ने कोर्ट में सिद्धू के कॉमेडी शो में काम करने के लिए जनहित याचिका लगाई। याचिका में कहा गया कि अगर संवैधानिक पद पर रहते हुए सिद्धू कॉमेडी शो करते हैं तो सरकारी नौकरी करने वाला दूसरा काम क्यों नहीं कर सकता। हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की अगली सुनवाई के लिए तारीख 11 मई तय की है। पंजाब सरकार के एडवोकेट जनरल ने अतुल नंदा की ओर से कोर्ट में कहा गया कि हम इस मामले पर गंभीरता से विचार करेंगे।
More Stories
400 करोड़ की ठगी मामले में केंद्र और पंजाब सरकार को नोटिस
नक्सली हमले में मारे गए हरियाणा के जवानों को दी जाएगी अंतिम विदाई, आज होगा अंतिम संस्कार
सीएम अमरिंदर सिंह ने आतंकवाद रोधी दस्ते के गठन को मंजूरी दे दी है