April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

कपिल के शो में जारी रहेगा सिद्धू का ” ठोको ताली “

पंजाब के चुनाव में कोंग्रेस की भारी जीत के बाद कल पंजाब सरकार में नवजोत सिंह सिंह को एक बड़ी जिम्मवारी मिलने जा रही है . इस बात को ध्यान में रखते हुए सिद्धू ने यह फैसला किया है की वोह अब सिर्फ ” द कपिल शर्मा शो ” में ही नजर आएँगे . इसके अलावा और कोई भी टी वी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे . उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के अनुसार सिद्धू चाहते हैं कि वो ज्यादा से ज्यादा समय पंजाब में ही रहें ताकि पंजाब के लोगों को जो उमीदें उनसे हैं उन्हें वो पूरा कर सकें . गौरतलब है की कपिल शर्मा शो हफ्ते में दो दिन ही टेलीकास्ट होता है जिसकी शूटिंग शनिवार को होती है . श्रीमती सिद्धू के अनुसार मुंबई से अमृतसर की डायरेक्ट फ्लाईट है जिसके चलते सिद्धू दो दिन में मुंबई में अपना काम निबटाकर वापिस अमृतसर आ जाया करेंगे और अपना बाकी समय पंजाब में ही बिताएंगे .