
E9 News, जालंधर ( सोमेश शर्मा) थाना एक के अंतर्गत पड़ते भगत सिंह कॉलोनी के रहने वाले दो परिवारों का कमेटी के रुपयों के लेंन देंन का झगड़ा थाने पहुंच गया । दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाया । झगडे संबंधी जानकारी देते हुए बीपी गुप्ता निवासी भगत सिंह कॉलोनी ने बताया कि विवेक निवासी भगत सिंह कॉलोनी से कमेटी के रुपये लेने है और जब रुपये लेने उनके घर गए तो उन्होंने उनसे मारपीट की । जब इस बाबत दूसरे पक्ष के विवेक से बात की गई तो उनका कहना है कि मारपीट उनके साथ हुई है मामला रुपयों के लेंन देने का है मैं उनके रुपयो जल्दी वापिस कर दूंगा इतनी बात सुनते ही मुझसे अभी रुपये लेने की बात कहते हुए मारपीट शुरू कर दी । थाना एक के एएसआई जगदीश कुमार ने बताया कि रुपयों के लेंन देंन का मामला उनके पास पहुंचा है दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद ही अगली कार्रवाई की जायेगी जो भी जांच दौरान आरोपी पाया गया उसके खिलाफ बनती क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी ।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही