
E9 News, नई दिल्लीः करगिल शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर को रेप की धमकी मिली है। लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा ने एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जो वायरल हो गया। इसके बाद उस पोस्ट पर धमकी भरे कमेंट मिल रहे हैं।
गुरमेहर कौर ने एक न्यूज चैनल को बताया कि उसे सोशल मीडिया पर धमकी मिल रही है। उसने कहा, ‘यह बेहद डरावना अनुभव है, जब लोग आपको हिंसा या रेप की धमकी देते हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रवाद के नाम पर रेप की धमकी देना गलत है।
गौरतलब है कि 22 फरवरी 2017 को रामजस कॉलेज के सेमिनार में जेएनयू के छात्र और राजद्रोह के मामले में आरोपी उमर खालिद को वक्ता के तौर पर बुलाया गया था, जिसका एबीवीपी के छात्रों ने विरोध किया। इस विरोध प्रदर्शन में करीब 20 छात्र घायल हो गए थे। डीयू की छात्रा और करगिल शहीद की बेटी गुरमेहर ने फेसबुक पर हंगामे के बारे में वीडियो पोस्ट किया।
गुरमेहर ने अपना फेसबुक प्रोफाइल भी बदल दिया था और कैप्शन में लिखा था, ‘मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा हूं और एबीवीपी से नहीं डरती। मैं अकेली नहीं हूं। देश का हर छात्र मेरे साथ है.. #StudentsAgainstABVP।’ कुछ ही देर बाद गुरमेहर का पोस्ट वायरल हो गया।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका