April 16, 2025

E9 News

Search for the Truth

कर्नाटक: कांग्रेसी नेता की डायरी पर विवाद, 600 करोड़ के लेनदेन का जिक्र

E9 News, नई दिल्लीः कालेधन और भ्रष्टाचार को लेकर लगातार बीजेपी पर हमले कर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, कर्नाटक के कांग्रेस नेता की डायरी से करोड़ों रुपये के लेनदेन का खुलासा हुआ है। बता दें कि कांग्रेस के नेता गोविंद राज के घर पर करीब एक साल पहले आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की थी। विभाग को गोविंद राज के पास ब्लैकमनी होने का शक था। गोविंद राज के संपर्क कर्नाटक से लेकर दिल्ली में बैठे बड़े हुक्मरानों तक बताए जाते हैं। गोविंद राज कर्नाटक ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। अंग्रेजी चैनल टाइम्स नाऊ का दावा है कि उसे इनकम टैक्स विभाग की वे फाइलें मिली हैं, जिनमें डायरी भी है। चैनल के मुताबिक छापेमारी के दौरान आयकर अधिकारियों को ये डायरी हाथ लगी थी, इस डायरी में लोगों और कंपनियों को करीब 600 करोड़ के लेनदेन का जिक्र है। शक है कि इन लोगों तक पैसे पहुंचाए गए। वहीं, आयकर विभाग के अधिकारियों ने जब गोविंद राज से इस बारे में पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि डायरी में उनकी लिखाई नहीं है और हस्ताक्षर भी जाली हैं। उधर, कांग्रेस ने भी दावा किया है कि डायरी फर्जी है और पार्टी की छवि खराब करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। इसके साथ ही बीजेपी ने इस मामले की विस्तृत जांच की मांग की है।