April 20, 2025

E9 News

Search for the Truth

कविता पौडवाल की ख्वाहिश, श्रद्धा निभाये उनकी मां का किरदार

E9 News पटना: बॉलीवुड की जानीमानी पार्श्वगायिका कविता पौडवाल का कहना है कि अदाकारा श्रद्धा कपूर उनकी मां अनुराधा पौडवाल का किरदार सिल्वर स्क्रीन पर सबसे बेहतरीन तरीके से निभा सकती है। सुश्री पौडवाल कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये पटना आयी हुयी थी। संगीत कंपनी ‘टी-सीरीज’ के मालिक दिवंगत गुलशन कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म ‘मुगल : द गुलशन कुमार स्टोरी’ बन रही है जिसमें अक्षय कुमार, गुलशन कुमार का किरदार निभायेंगे। टी-सीरीज की सफलता में अनुराधा पौडवाल के गाये गीतों एवं भजनों का उल्लेखनीय योगदान रहा है। इस बात की चर्चा है कि श्रद्धा कपूर फिल्म में अनुराधा पौडवाल का किरदार निभा सकती हैं।