
E9 News, श्रीनगर (साजिद मनुवार्डी) मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में आज सुबह से सुरक्षा बलों और एक घर में छुपे आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड जारी है । आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि यहां से 15 किलोमीटर दूर बड़गाम जिले में चादूरा के दरबग गांव में आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिलने के बाद सेना और राज्य पुलिस के विशेष अभियान दस्ते ने एक विशेष अभियान चलाया।
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप