
E9 News श्रीनगर, -साजिद नाडिवार्डी-: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर और मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस भारी तनाव के बावजूद आज सुबह कमान चौकी से आगे बढ़ी। राज्य में कल हिंसा के चलते आठ नागरिकों की मौत हो गयी और 100 से ज्यादा सुरक्षाबल कर्मियों सहित 150 लोग घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,“हां, नियंत्रण रेखा के इस पार से भारतीय सेना की अंतिम पोस्ट कमान चौकी से बस आगे बढ़ी।” इसके बाद उरी सेक्टर में ट्रेड फेसिलिटेशन सेन्टर पहुंची। ”
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
भाजपाध्यक्ष अमित शाह का जम्मू में हुआ जोरदार स्वागत, सड़कों पर दिखी लंबी कतारें
प्रतिबंध के बावजूद घाटी में जुगाड़ का इंटरनेट