
E9 News, श्रीनगरः रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और सेनाध्यक्ष बिपिन रावत की चेतावनियों के बावजूद कश्मीर में पाकिस्तान और आतंकी संगठन ISIS के झंडे लहराए गए। इतना ही नहीं युवकों ने भारतीय सेना पर पत्थरबाजी भी की। फिलहाल पुलिस द्वारा राज्य के तीन जिलों में धारा 144 लगा दी गई है। कश्मीर में पत्थरबाजी और हिंसा को देखते हुए तीन जिलों में निषेधाज्ञा लगा दिया गया है। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर, बडगाम और शोपियां जिले में लोगों से उन जगहों पर नहीं आने के लिए कहा गया है, जहां सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इन जिलों की तीन मुठभेड़ वाली जगहों पर तीन किलोमीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लगा दी गई है। इससे पहले सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा था कि आतंकियों की मदद करने वालों से सेना सख्ती से निपटेगी। उन्होंने कहा था कि जो कोई भी आतंकियों की मदद करेगा तो उसे भी आतंकी माना जाएगा। कश्मीर में पाकिस्तान और ISIS का झंडा लहराने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
भाजपाध्यक्ष अमित शाह का जम्मू में हुआ जोरदार स्वागत, सड़कों पर दिखी लंबी कतारें
प्रतिबंध के बावजूद घाटी में जुगाड़ का इंटरनेट