
E9 News, श्रीनगर (साजिद मनुवार्डी) जम्मू-कश्मीर में लोकसभा उपचुनाव के पहले सुरक्षा बलों ने एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है। लोकसभा चुनाव के दौरान कश्मीर में आतंकी हमले की साजिश को नाकाम करते हुए आज सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक बड़े माड्यूल का पर्दाफाश किया है। दक्षिण कश्मीर के जिले कुलगाम में इस क्रम में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन हिजबुल के 7 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए कुलगाम के एसएसपी श्रीधर पाटिल ने बताया कि पुलिस ने आतंकी माड्यूल का पर्दाफाश करते हुए 7 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस को बीती 21 मार्च को खुफिया इनपुट्स के आधार पर सूचना मिली थी कि आतंकियों का एक दल सुरक्षाबलों पर हमले करके घाटी में चुनाव की प्रकिया में व्यवधान उत्पन्न करने की साजिश कर रहा है।
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
भाजपाध्यक्ष अमित शाह का जम्मू में हुआ जोरदार स्वागत, सड़कों पर दिखी लंबी कतारें
प्रतिबंध के बावजूद घाटी में जुगाड़ का इंटरनेट