November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

कांगड़ा में भी रणनीति बनाएगी भाजपा

E9 News,धर्मशाला (अारूश शर्मा ,अाशू) :  भाजपा ने हिमाचल फतह करने के लिए अब कांगड़ा को चुना है। प्रधानमंत्री की शिमला रैली के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह तीन व चार मई को पालमपुर में एक दर्जन से अधिक बैठकें करेंगे। शिमला में होने वाली बैठकों के अलावा अन्य कई नए विषयों को शामिल कर भाजपा ने अमित शाह का प्रवास फाइनल किया है। इस दौरान वह चुनाव प्रबंधन समिति, कोर ग्रुप, विधायकों, सांसदों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे। इसके अलावा मोर्चों प्रकोष्ठों व प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठकें होंगी। तीन व चार मई को अमित शाह व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल सांसद शांता कुमार के घर से मिशन 50 प्लस की योजना करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, नेता प्रतिपक्ष प्रो. प्रेम कुमार धूमल व प्रदेशध्यक्ष सतपाल सत्ती, संगठन महामंत्री पवन राणा सहित हिमाचल भाजपा के सभी बड़े नेता शिमला रैली के बाद अमित शाह के प्रवास की तैयारियों में जुट जाएंगे। दो दिन तक पालमपुर में डेरा जमाकर प्रदेश के अलग-अलग वर्गों से चर्चा के बाद श्री शाह ग्रांउड रिपोर्ट के आधार पर आगामी योजना बनाएंगे। अमित शाह तीन मई को पहली फ्लाइट से कांगड़ा पहुंचेंगे और चार को अंतिम फ्लाइट से लौटेंगे। हिमाचल में नए चेहरों को टिकट देने से लेकर कांग्रेस व निर्दलीय विधायकों के बारे में भी अमित शाह जमीनी स्तर की फीडबैक लेंगे। इसके लिए वह कुछ लोगों से व्यक्तिगत तौर पर बातचीत भी करेंगे। उधर, सतपाल सत्ती का कहना है कि अमित शाह तीन से चार मई को पालमपुर में रहेंगे। इस दौरान वह पार्टी पदाधिकारियों सहित विभिन्न वर्गों से अलग-अलग बैठकें करेंगे।

मीडिया से होगी बात :

अमित शाह इस दौरान भाजपा नेताओं ही नहीं समाज के विभिन्न वर्गों एवं संगठनों में काम करने वाले बुद्धिजीवी लोगों से भी बातचीत करेंगे। इसके अलावा मीडिया से भी हिमाचल के संदर्भ में ग्राउंड रिपोर्ट लेंगे।

वर्कर्ज से फीडबैक

अमित शाह व रामलाल पालमपुर के एक मंडल के पदाधिकारियों से भी सीधी बातचीत करेंगे। यह मंडल पालमपुर या फिर आसपास के विधानसभा क्षेत्रों में से ही चयनित किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे।