
E9 News, जालन्धर (मोनू सभ्रवाल) स्थानीय जिला कांग्रेस भवन में देहाती कार्यालय कार्यकारिणी के प्रधान कैप्टन हरमिंदर सिंह के पदभार संभालने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भारी हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। कांग्रेसी वर्करों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर अपनी भड़ास निकाली। इस कार्यक्रम में देहाती क्षेत्र के ब्लाक वर्कर भी मौजूद थे। जब कांग्रेसी नेता भूपिंदर सिंह कंग ने माइक पर वर्करों को संबोधित करना शुरू किया तो ब्लाक प्रधान शाहकोट हरदेव सिंह पीटा ने कंग पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने तो खुद विधान सभा चुनाव-2017 में आम आदमी पार्टी का साथ दिया और आप के उम्मीदवार के हक में वोटें डलवाईं। इस बात को लेकर कार्यक्रम में हंगामा शुरू हो गया और दोनों नेताओं में बहसबाजी शुरू हो गई। इस मौके पर मौजूद अन्य नेताओं ने हंगामा कर रहे दोनों नेताओं को समझा-बुझा कर चुप करवाया और मामला शांत करवाया। इस मौके पर जिला शहरी कार्यकारिणी प्रधान दलजीत आहलुवालिया, अमरजीत सिंह समरा, देहाती महिला कांग्रेस प्रधान कमलजीत कौर मुल्तानी, नीलकंठ जज, काकू आहलुवालिया, मनजीत सरोआ, धीरज घई, लुंबा और अन्य कांग्रेसी वर्कर और नेता मौजूद थे।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही