
E9 News रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े फेरबदल की चर्चाओं के बीच प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल आज दिल्ली में हैं। जहां उनकी मुलाकात सोनिया गांधी या राहुल गांधी से होगी। माना जा रहा है कि प्रदेश संगठन में बड़ी सर्जरी के लिए तैयार की गई लिस्ट को वो आलाकमान को सौंप सकते हैं। इसलिए उनके इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि, भूपेश बघेल शाम तक रायपुर लौट भी आएंगे। करीबी सूत्रों की मानें तो भूपेश बघेल जिला स्तर पर तैयार की गई समीक्षा रिपोर्ट साथ लेकर गए हैं। इसमें उन जिलाध्यक्षों के नाम हैं, जो बेहतर काम नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसके अलावा, जो विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जता रहे हैं, उन्हें भी जिलाध्यक्ष पद से मुक्त किया जा सकता है। संगठन में काम करने वालों को जिम्मेदारी दी जा सकती है। पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने शराबबंदी को लेकर जो आंदोलन चलाया है, उसमें सबकी परफॉर्मेंस की समीक्षा रिपोर्ट भी आलाकमान को सौंपी जाएगी।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका