April 6, 2025

E9 News

Search for the Truth

कांग्रेस हार की समीक्षा करे या चुनाव की तैयारी

E9 News. नयी दिल्लीः पिछले लोकसभा चुनाव के बाद से लगातार हार का सामना कर रही कांग्रेस के सामने यह दुविधा है कि वह उत्तर प्रदेश में मिली करारी शिकस्त की समीक्षा करे या आने वाले चुनावों की तैयारियों में जुटे। हाल में हुये पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस ने पंजाब में शानदार जीत दर्ज की लेकिन उत्तर प्रदेश की करारी शिकस्त के आगे उसकी यह जीत धूमिल पड़ गयी।
मणिपुर और गोवा विधानसभा में वह सबसे बड़ी पार्टी के रुप मेें उभरी लेकिन भाजपा ने दोनों राज्यों में अपनी सरकार बनाकर उसे ऐसी चाेट दी जिसकी टीस वह लंबे समय तक महसूस करती रहेगी।