December 3, 2024

E9 News

Search for the Truth

कार सवारों ने की सरपंच की दिनदिहाडे गोलियां मारकर हत्या

E9 News चंडीगढ़: सेक्टर-38 में दिनदहाड़े सरपंच की गोलियों से भूनकर हत्या करने का मामला सामने आया है.। मृतक सरपंच होशियारपुर के एक गांव का रहने वाला था और किसी मामले में गवाह था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सरपंच सतनाम की हत्या का आरोप दिलप्रीत, हरिंद्र सिंह रिंदा, हरिंद्र उर्फ आकाश पर है। रिंदा पर पहले भी फायरिंग करने और कई मुकदमे दर्ज हैं। सेक्टर-38 वेस्ट के गुरुद्वारे के बाहर कार सवार तीन लोगों ने संगत के साथ गुरुद्वारा में जा रहे होशियारपुर के खुर्दा गांव के सरपंच सतनाम पर फायरिंग की। गोलियों की आवाज से वहां अफरा-तफरी मच गई। लुधियाना नंबर की गाड़ी में आए हमलावरों ने सतनाम सिंह पर 7 गोलियां चलाईं और लोहे की रॉड से कई बार हमला किया। गंभीर रूप से घायल सतनाम को पुलिस ने पीजीआई पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरोपियों ने जो फायरिंग की उसमें से 5 गोलियां सतनाम को लगी थीं। पुलिस ने आरोपियों की कार का नंबर ट्रेस किया, लेकिन वो फर्जी निकला। परिवार वालों का कहना है कि सतनाम की हत्या के पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ है। बहरहाल मामले की तफ्तीश जारी है।