November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

कुत्तों ने नोचा मोर्चरी में रखा शव

E9 News, हरियाणा: हरियाणा में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आ रहा है. जानकारी के मुताबिक  रेलवे पुलिस ने एक लावारिश शव बरामद किया था जिसे पोस्टमार्टम के अस्पताल लाया गया था. पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों ने शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया.खबर है कि इसे कुत्तों ने नोंच दिया. दरवाजा खुला होने की की वजह से कुत्ते अंदर घुस गए और शव को नोच डाला. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पुलिस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शिनाख्त के लिए शव पुलिस को सौंप दिया गया था. मामला संज्ञान में आने के बाद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा जाएगा. उधर, कुछ संगठनों ने इसे मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताया और रोष जाहिर किया. अग्रवाल संगठन ने कहा है कि लावारिश लाशों के बारे में कईं आरटीआई लगा चुके हैं. हर मामले में यही बात सामने आई कि लावारिश लाशों के साथ लापरवाही बरती गई. संगठन ने इसे रोकने की मांग की है