
????????????????????????????????????
E9 News, श्रीनगर (साजिद मनुवाडी) कुलगाम में पीडीपी सम्मेलन में जमकर पत्थर बरसे जिससे तीन कार्यकर्ता घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल कुलगाम में स्थानांतरित कर दिया गया है। सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के तीन कार्यकर्ता रविवार को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के चावलगम गांव में पार्टी के सम्मेलन में हुई पत्थरबाजी से घायल हो गए। उक्त सम्मेलन डाक बंगला के परिसर के भीतर आयोजित किया गया था। पीडीपी के वरिष्ठ नेता और ग्रामीण विकास मंत्री हक खान, एनएम मुम्बर सांसद, नजीर अहमद लॉय और पीडीपी उपाध्यक्ष भी सम्मेलन में मौजूद थे। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल कुलगाम दक्षिण कश्मीर सीनियर में स्थानांतरित कर दिया गया।
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप