April 19, 2025

E9 News

Search for the Truth

केरल में अज्ञात लोगो ने CPM ऑफिस को लगाई आग

E9 News, कोझिकोडः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नदापुरम स्थित ऑफिस के पास बम विस्फोट के एक दिन बाद कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-मार्क्सवादी (CPM) के विष्णुमंगलम ऑफिस में कुछ अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। यह घटना गुरुवार रात की है और किसी के भी इस घटना में हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि इससे पहले RSS के दफ्तर के पास हुए धमाके में 3 स्वयंसेवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें कोझिकोड के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। यह हमला RSS लीडर कुंदन चंद्रावत के उस कॉमेंट के बाद हुआ जिसमें उन्होंने यह कहा था कि जो भी केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन का कटा हुआ सिर उनके पास लाएगा, वह उसे 1 करोड़ रुपये देंगे।
चंद्रावत ने कहा था, ‘अगर कोई RSS के वर्करों की हत्या करवाने वाले केरल के सीएम का सिर काट कर लाएगा, मैं उसे अपनी एक करोड़ से भी ज्यादा धन की संपत्ति दे दूंगा।’ गौरतलब है कि पिछले काफी समय से केरल में CPM कैडर और RSS के स्वयंसेवकों के बीच हिंसक झड़पें होती रही हैं।