
NEW DELHI, MAR 31 (UNI)- Minister of state for Minority Affairs (IC) Mukhtar Abbas Naqvi replying during the question hour at Rajya Sabha at Parliament House in New Delhi on Friday. UNI PHOTO-19U
E9 News, नयी दिल्ली (ब्यूरो) सरकार ने आज स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश में केवल अवैध बूचड़खानों के ही खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और कानूनी तौर पर चलाये जा रहे बूचड़खाने इस कार्रवाई के दायरे से बाहर हैं। संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तृणमूल कांग्रेस के नदीमुल हक द्वारा देश में बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई का मुद्दा उठाये जाने पर कहा कि यह अनाधिकृत बनाम अधिकृत का मामला है। उन्होंने कहा कि कई दशकों से बड़ी संख्या में अवैध बूचड़खाने चलाये जा रहे हैं जिनसे स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका