April 9, 2025

E9 News

Search for the Truth

कैप्टन की ताजपोशी पर आप के 20 विधायकों का हुआ अपमान, नहीं मिली कुर्सियां

E9 News, जालंधर (मोनू सभ्रवाल) पंजाब विधानसभा चुनाव में अाम अादमी पार्टी के 20 विधायकों को पहले दिन ही अनदेखा कर दिया गया। कैप्टन अमरिंदर सिंह के शपथ ग्रहण समारोह में अाप विधायकों को कुर्सी नहीं दी गई। उन्होंने खड़े होकर सारा समारोह देखा। अाप विधायक सुखपाल खैहरा ने फेसबुक पेज पर इस बारे पोस्ट शेयर की है। खैहरा ने कहा कि पंजाब में तानाशाही युग का खात्मा अौर रजवाड़ाशाही युग शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि अाज अाप के सभी विधायक कार्यक्रम में गए थे, जहां उन्हें कुर्सी तक नहीं दी गई जबकि प्रोटोकाॅल के अनुसार एक विधायक का रुतबा मुख्य सचिव जितना होता है। कैप्टन सरकार के इस कदम से उनके अहंकारी रजवाड़ाशाही युग की शुरूअात कर दी है।