
E9 News, जालंधर ( मोनू सभ्रवाल) जालंधर-मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सरकारी गाड़ियों पर लाल बत्ती न लगाने के जो आदेश दिए थे।उनके असर जालंधर पुलिस की गाड़ियों पर देखने को मिला।जालंधर में पुलिस कमिश्नर से लेकर एडीसीपी,एसीपी की गाड़ियों से लाल बत्ती उतार ली गयी है।पुलिस लाइन में हुई पत्रकारवार्ता के दौरान मौजूद सभी अधिकारियों की गाड़ियां खड़ी थी जिनपर लाल बत्ती उतार ली गई हुई थी।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही