
E9 News, चंडीगढ़ : पंजाब की सत्ता में 10 साल बाद कांग्रेस की वापसी हुई है। आज कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ ही कई खास मेहमान मौजूद थे लेकिन, पाकिस्तान से खासतौर पर शपथ ग्रहण में आईं अमरिंदर की दोस्त अरूशा आलम आकर्षण की केंद्र रहीं। गर्मजोशी के साथ उन्होंने लोगों का अभिवादन भी किया। राहुल गांधी भी इस दौरान काफी खुश नजर आए। गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के 26वें सीएम के तौर पर शपथ ली है। उनके साथ अन्य 9 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। हालांकि अभी मंत्रालयों का बंटवारा नहीं हुआ है। सूत्रों का कहना है कि कैप्टन इसका फैसला कर चुके हैं। मोदी लहर के बीच कांग्रेस के लिए जीत का परचम लहराने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नए वादे किए हैं। अब देखना यह होगा कि वे किस तरह से काम शुरू करते हैं क्योंकि, नई पंजाब सरकार के पास कई तरह की चुनौतियां भी हैं।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत