
E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो):कहते हैं, सच्चाई कल्पनाओं से भी ज़्यादा अविश्वसनीय होती है… ठीक ऐसा ही हुआ तुर्की में, जब एक चलती हुई कार से उसका पहिया निकल गया, और लगातार लुढ़कता हुआ सड़क पार कर दवाओं की एक दुकान में घुस गया, और दो लोगों को ‘टक्कर’ मार दी .. समाचारपत्र ‘डेली सबाह’ के अनुसार, लाखों-करोड़ों में से किसी एक के साथ हो सकने वाली यह घटना तुर्की के अदाना प्रांत में पिछले शुक्रवार को हुई थी… दवाओं की दुकान के मालिक अब्दुलकादिर एरदेवे अपने दो मित्रों इब्राहीम ओबाज़ और वोल्कान के साथ अपनी मेज़ पर बैठे थे, तभी अचानक यह पहिया अंदर घुस आया, और दोनों मित्रों के चेहरों से आ टकराया… शुक्र है ऊपरवाले का, वीडियो देखकर साफ लगता है, दोनों को कोई चोट नहीं पहुंची. यह पूरी घटना (चलती कार से पहिया निकलना, उसका सड़क के पार से इस तरफ पहुंचना, दुकान में घुसना, और दो लोगों को टक्कर मारना) अलग-अलग सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई थी, और अब आप लोग देखिए यह हैरतअंगेज़ फुटेज. ‘डेली सबाह’ के अनुसार, दुकान के मालिक अब्दुलकादिर एरदेवे ने कहा, “हमारी दवाओं की दुकान है… हम मरीज़ों का इंतज़ार कर रहे थे, और अचानक पहिया आ गया… हम भौंचक्के रह गए…” हालांकि अब्दुलकादिर एरदेवे ने यह भी बताया कि उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. कहावत है, भाग्य से कोई नहीं लड़ सकता, और जब-जैसे जो-जो होना होता है, होकर रहता है, भले ही उसका होना कितना भी हैरान क्यों न कर दे… सो, अगर पहिये से टक्कर लगना आपके भाग्य में लिखा है, तो भले ही आप दवाओं की किसी दुकान के भीतर बैठे हों, पहिया आप तक पहुंच ही जाएगा…
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका