
E9 News, लॉस एंजिलिसः अमरीका में सदर्न और सेंट्रल कैलिफोर्निया में आए एक शक्तिशाली तूफान से बिजली की तारें गिर गई और एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई जबकि अन्य लोग बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे हैं और हवाईअड्डों पर सैकड़ों उड़ानें प्रभावित हुई हैं। मिट्टी के धंसने और मलबे के बहने की आशंका के कारण कल एहतियाती तौर पर आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों से घरों को खाली करने का आग्रह किया गया.लॉस एंजिलिस हवाईअड्डे पर आगमन और वहां से प्रस्थान करने वाली 300 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई या उन्हें रद्द कर दिया गया। पुलिस और दमकल अधिकारियों ने बताया कि लॉस एंजिलिस के शेरमन आेक्स इलाके में एक पेड़ गिरने से बिजली की तारें गिर गई और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान 55 वर्षीय एक व्यक्ति को करंट लग गया और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। इलाके में 60 मील प्रति घंटा या उससे अधिक की रफ्तार से हवा चली और भारी वर्षा हुई.पहाड़ी इलाकों से मिट्टी धंसने लगी और कई राजमार्गों को बंद करना पड़ा। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि यह जनवरी 1995 के बाद से दक्षिण कैलिफोर्निया में आए अब तक के सबसे शक्तिशाली तूफान का रूप ले सकता है।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका