April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

क्या राहुल कहेंगे की सिद्धू बन गये उप मुख्या मंत्री ? ” ठोको ताली “

क्या सिद्धू बन पाएँगे उप मुख्या मन्त्री .जी हाँ यह सवाल सिद्धू के लिए आज भी बरकरार है . दरअसल पंजाब चुनाव में भारी जीत के बाद कैप्टन अमनिंदर सिंह तो मुख्या मंत्री की शपथ लेने वाले हैं पर सूत्रों के मुताबिक़ वोह पंजाब में कोई उप मुख्या मंत्री का पद रखना ही नहीं चाहते . हालांकि इस बात का फैसला कोंग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को करना है पर कैप्टन चाहते हैं की उनकी मन की बात राहुल जरुर सुने . ऐसी चर्चा शुरू से बनी रही है की कोंग्रेस ने सिद्धू  को लाने के लिए उप मुख्या मंत्री पद का आश्वासन दिया था . फिलहाल देखना यह है की क्या राहुल कहेंगे की सिद्धू बन गये उप मुख्या मंत्री ” ठोको ताली “