April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

खाली पड़ी कुर्सियां देख देवेंद्र फडणवीस ने रद्द कर दी रैली

E9 News, पुणेः चुनावी मौसम है, लिहाज़ा, ऐसे में चुनावी प्रचार में नेताओं के लिए भीड़ ऑक्सीजन की तरह होती है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यहां एक जनसभा में खाली कुर्सियां देखीं तो उन्‍होंने अपनी रैली रद्द कर दी। दरअसल, फडणवीस को पुणे नगर निगम चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान के अंतिम चरण के तहत तिलक रोड पर न्यू इंग्लिश स्कूल ग्राउंड में चुनावी रैली को संबोधित करना था। मतदान 21 फरवरी को है। फडणवीस तय वक्‍त पर दो बजे सभास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि रैली में बहुत कम लोग पहुंचे हैं और ज्यादातर कुर्सियां खाली पड़ी थीं। उन्होंने कुछ देर लोगों के एकत्र होने की प्रतीक्षा की, लेकिन लोग वहां नहीं पहुंचे। इसके बाद बाद रैली को बिना संबोधित किए वह यहां से रवाना हो गए। महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनावों में भाजपा के प्रचार अभियान की अगुवाई करने वाले फडणवीस समीप के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके के लिए रवाना हो गए, जहां उन्हें एक और चुनावी सभा को संबोधित करना था। उन्होंने बाद में ट्वीट किया, ‘मैंने रैली के समय के बारे में गलतफहमी के चलते अपनी जनसभा रद्द कर दी है। मुझे उसका अफसोस है. पिंपरी चिंचवाड़ जा रहा हूं’।