April 15, 2025

E9 News

Search for the Truth

खुदकुशी से पहले जवान ने डायरी में लिखा था- कोर्ट मार्शल से बेहतर मौत

E9 News, नई दिल्लीः सेना में अर्दली व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले वायरल वीडियो में कथित रूप से दिखने वाला जवान रॉय मैथ्यू की मौत हो गई है। उसका शव कल नासिक की देओलाली छावनी में एक खाली बैरक की छत से लटकता मिला। उसके शव के पास से एक डायरी मिली है।
केरल के कोलम जिले के एझुकोन का रहने वाला मैथ्यू 25 फरवरी से लापता था। पुलिस ने कहा है कि उसके शव को देखकर लगता है कि उसकी मौत तीन दिन पहले हुई है। एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार, उसने डायरी में लिखा है कि कोर्ट मार्शल से बेहतर मौत है। उसने अपने परिजनों और सेना के अधिकारी को सॉरी भी लिखा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव सेना को सौंप दिया है।
सेना सैनिक की आत्महत्या को लेकर उस समाचार पोर्टल की भूमिका पर सवाल उठाती प्रतीत हुई, जिसके कारण मैथ्यू का वीडियो वायरल हुआ था। सेना ने कहा कि उसने वह वीडियो सामने आने के बाद मैथ्यू से कभी पूछताछ नहीं की, जिसमें सैनिकों को सहायक के तौर पर काम करते, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के कुत्तों को टहलाते या उनके बच्चों को स्कूल ले जाते दिखाया गया था। संयोग से समाचार वेबसाइट ने स्टिंग वीडियो हटा लिया है।
सेना ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि आत्महत्या श्रृंखलाबद्ध घटनाओं का परिणाम हो सकती है जो मीडियाकर्मी द्वारा उक्त जवान का किसी तरह से वीडियो बनाने के बाद हुई थीं, जिसमें उसकी एक सहायक के तौर पर ड्यूटी के बारे में सवाल किये गए थे तथा उसे जानकारी नहीं हुई।
सेना ने कहा, इसकी बहुत संभावना है कि अपने वरिष्ठों को नीचा दिखाने का अपराध बोध या किसी अज्ञात व्यक्ति को गलत धारणा प्रेषित करने के चलते उसने ऐसा कदम उठाया। पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत दुर्घटनावश मत्यु का एक मामला दर्ज कर लिया है।