April 23, 2025

E9 News

Search for the Truth

खुद ही गंदगी साफ करने लगे त्रिवेन्द्र रावत

E9 News देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की उपस्थिति में सहस्त्रधारा रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउन्ड में बदबू खत्म करने वाले जैविक पदार्थ का छिड़काव किया गया। गुरुवार सुबह अचानक सीएम त्रिवेंद्र अपने आवास से निकल कर सीधे ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंच गए। उन्होंने कहा कि शीशमबाड़ा में मानकों के अनुरूप काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद ट्रेंचिंग ग्राउंड को शिफ्ट कर दिया जाएगा। वर्तमान में एक संस्था द्वारा विकसित किए गए जैविक उत्पाद का छिड़काव सहस्त्रधारा ट्रेंचिंग ग्राउंड में किया जा रहा है जो कचरे की बदबू को समाप्त कर उसे खाद में बदल देगा। सीएम के साथ देहरादून शहर के मेयर और कई भाजपा विधायकों के आलावा राज्य क् कई अधिकरारी भी मौजूद थे।