November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

गंगा किनारे के 75 प्रतिशत गांव खुले में शौच मुक्त : मोदी

E9 News, नई दिल्ली/देहरादून (ब्यूरो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि गंगा नदी के किनारे स्थित 75 प्रतिशत से अधिक गांव खुले में शौच मुक्त बन गए हैं। मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार ने इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर लिया है। मोदी ने कहा कि अक्तूबर 2014 में सरकार की ओर से स्वच्छ भारत अभियान शुरू किये जाने के बाद 130 जिलों में 180000 से अधिक गांवों को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया गया हैं। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में शौचालय सुविधा वाले घरों का प्रतिशत 42 से बढ़कर 63 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने कहा कि सिक्किम, हिमाचल प्रदेश और केरल को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया गया है जबकि गुजरात, हरियाणा, उत्तराखंड और कुछ अन्य उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि रेलवे में सफाई की कमी संबंधी ट्वीट पर त्वरित प्रतिक्रिया होती है और उस पर तेजी से कदम उठाये जाते हैं। इससे स्वच्छता सुनिश्चित करने में उनकी सरकार की प्रतिबद्धता प्रतिबिंबित होती है। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में गंगा किनारे स्थित 75 प्रतिशत गांवों को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया गया है।