
E9 News, सिरसाः पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख और उसके पिता निशान सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी से जमीन हड़पने के दो मामले दर्ज किए गए है। मनकीरत औलख व उसके पिता के खिलाफ पहला मामला फतियाबाद और दूसरा मामला सिरसा में दर्ज किया गया है। सिरसा में रहने वाले नवीन ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया है कि मनकीरत औलख, उसके पिता व 5 और लोगों ने उसकी ज़मीन हड़पने की कोशिश की है। शिकायत के अनुसार 15 एकड़ जमीन है जिसे दोनों नकली पेपरों से हड़पने की कोशिश कर रहें है। सिरसा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
गोतस्करी के शक में मरे पहलू खान के रिश्तेदार बोले- इंसाफ नहीं मिला तो कर लेंगे आत्मदाह
श्री हनुमान जन्मोत्सव 11 अप्रैल को
व्हाट्स एप ने मिलवाया खोया हुआ दिव्यांग बेटा, ये है सोशल मीडिया का कमाल