
E9 News, नई दिल्लीः गुजरात में आईएसआई से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों को गुजरात आतंकविरोधी दस्ते ने गिरफ्तार किया है। ये दोनों सगे भाई है और दोनों कंप्यूटर के अच्छे जानकार है। बताया जा रहा है कि इन दोनों के निशाने पर सौराष्ट्र का मशहूर मंदिर चोटियां, मॉल्स और अन्य मशहूर जगह उनके टारगेट में थे। इनमें से एक भाई को राजकोर्ट और दूसरे केा भवनगर से गिरफ्तार किया गया है। यह पहली बार है जब आईएस के आतंकी गुजरात से गिरफ्तार हुए है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार भाइयों में से एक एमसीए और दूसरे ने बीसीए किया हुआ है। पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है ताकि इन गिरफ्तार भाइयों से और जानकारी हासिल की जा सके।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत