
E9 News शिलांग: मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतंत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार से गुड फ्राइडे के दिन डिजिटल इंडिया कार्यक्रम रखने पर सवाल उठाया है। श्री संगमा ने कल यहां कहा, “केंद्र सरकार ने पहले ही राज्यों को बताया है कि वे गुड फ्राइडे के दिन डिजिटल इंडिया कार्यक्रम रखना चाहते है, लेकिन मेघालय इसका हिस्सा नहीं होगा। केन्द्र सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाते हुये श्री संगमा ने कहा, “ क्या वे ऐसे कार्यक्रमों को इन तिथियों की पहचान कर रख रहे ताकि व्यक्तिगत स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के संवैधानिक दायित्व से पूरी तरह से किनारा कर अल्पसंख्यकों को हाशिए पर लाया जा सके।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका