
E9 News, चंडीगढ़ (ब्यूरो) कुख्यात गैंगस्टरों पर नजर रखने के लिए और वे अन्य कैदियों से दूर रहें इस बात को सुनिश्चित करने के लिए पंजाब जेल विभाग ने राज्य की बड़ी जेलों में ‘विशेष उच्च सुरक्षा क्षेत्र’ स्थापित किया है।पंजाब कारा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पंजाब में केंद्रीय कारागारों में 10 अलग-अलग कड़ी सुरक्षा वाले जोन स्थापित किए गए हैं, जिसमें गैंगस्टरों और खूंखार अपराधियों को रखा जाएगा। ऐसे अपराधियों पर इलेक्ट्रॉनिक निगरानी रखने के लिए विभाग की जेलों में और सीसीटीवी कैमरे और 4 जी नेटवर्क को अवरूद्ध करने वाले जैमर लगाने की योजना है। साथ ही 500 वॉकी टॉकी सेट भी खरीदे जाएंगे ताकि सुरक्षाकर्मियों को तालमेल बिठाने में समय न लगे। विशेष सुरक्षा क्षेत्र स्थापित करने की प्रक्रिया पिछले साल नवंबर में नाभा जेल ब्रेक की घटना के बाद शुरू की गई थी, जब सशस्त्र लोगों का एक समूह दो आतंकवादियों समेत छह कैदियों को मुक्त कराकर ले गया था।
More Stories
400 करोड़ की ठगी मामले में केंद्र और पंजाब सरकार को नोटिस
नक्सली हमले में मारे गए हरियाणा के जवानों को दी जाएगी अंतिम विदाई, आज होगा अंतिम संस्कार
सीएम अमरिंदर सिंह ने आतंकवाद रोधी दस्ते के गठन को मंजूरी दे दी है