
E9 News, तरनतारन (ब्यूरो) तरनतारन के कस्बा गोइंदवाल साहिब के गांव धुंदा में पुलिस ने 25 जिंदा बम बरामद किए हैं। बम मिलने के बाद बड़ी गिनती में पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर लिया है।बम निरोधी दस्तों को मौके पर बुला लिया गया है। जिंदा बम मिलने के कारण इलाके में दहशत का माहौल है। एस.एस.पी. रणजीत सिंह ने बताया कि जो बम बरामद हुए हैं वह भारत-पाक युद्ध के समय के हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही