
E9 News, पणजीः रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का कहना है कि भले भाजपा को बहुमत ना मिला हो लेकिन पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में है। ऐसे में गोवा में भाजपा की उपस्थिति को नकारा नहीं जा सकता। भाजपा अभी भी सरकार बनाने की दौड़ में शामिल है। गोवा में सत्तारूढ़ भाजपा के बहुमत हासिल करने में नाकाम रहने के बावजूद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पार्टी सरकार बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थिति में है और यह छोटी पार्टियों को अपने साथ ला कर ऐसा कर सकती है। राज्य में कुल 40 सीटों में भाजपा को 13 सीटें मिली हैं जबकि विपक्षी कांग्रेस 17 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी छोटी पार्टियों से जवाब का इंतजार कर रही है क्योंकि किसी पार्टी को उपयुक्त जनादेश नहीं मिला है।
More Stories
गोवाः मनोहर पर्रिकर ने जीता विशवास मत
गोवा में मिली विदेशी युवती की लाश
मनोहर पर्रिकर आज शाम 5 बजे गोवा के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. उनके साथ 8 औऱ विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे.