April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

ग्रेवाल के परिवार को 1 करोड़ देने का केजरीवाल का फैसला LG ने किया खारिज

E9 News, नई दिल्लीः दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल के परिवार को 1 करोड़ रुपये मुआवजा देने वाले केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को खारिज करते हुए फाइल लौटा दी है। दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबित उपराज्यपाल ने कहा है कि राम किशन ग्रेवाल दिल्ली के नागरिक नहीं बल्कि हरियाणा के नागरिक हैं इसलिए उन्हें दिल्ली सरकार से मुआवजा नहीं मिल सकता। दिल्ली में सत्ता में आने के बाद केजरीवाल सरकार की पॉलिसी के मुताबित दिल्ली में रहने वाले किसी भी फौजी, पैरामिलिट्री और पुलिस के जवान पर ड्यूटी पर मृत्यु होने पर दिल्ली सरकार उनके परिवार को 1 करोड रुपए का मुआवजा देगी। पूर्व सूबेदार राम किशन ग्रेवाल ने OROP के लिए पिछले साल नवंबर में जंतर-मंतर पर आत्महत्या की थी। दिल्ली सरकार के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दर्ज की गई थी। याचिकाकर्ता का तर्क था कि सरकार द्वारा मुआवजा दिए जाने से खुदकुशी जैसे कदम का महिमामंडन होगा। याचिकाकर्ता ने यह भी तर्क दिया था कि किशन ग्रेवाल दिल्ली के निवासी नहीं हैं। इसी साल 13 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने यह याचिका खारिज कर दी थी।