December 3, 2024

E9 News

Search for the Truth

घाटी में पहली बार पत्थरबाजों पर नकेल कसेगी प्लास्टिक बुलेट

E9 News, श्रीनगर (साजिद मनुवार्डी) आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में बढ़ी पत्थरबाजी की घटनाओं और पिछले कुछ दिनों से वायरल वीडियो विवाद के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जम्मू-कश्मीर में उपद्रवियों से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने प्लास्टिक बुलेट भेजी है। अब पत्थरबाजों से प्लास्टिक बुलेट से निपटा जाएगा।

पहली बार प्लास्टिक बुलेट:- सुरक्षाबल पहली बार कश्मीर में पत्थरबाजों को और उपद्रवियों को काबू करने के लिए प्लास्टिक बुलेट का इस्तेमाल करेंगे। साथ ही सरकार ने सुरक्षाबलों से कहा है कि पैलेट गन को आखिरी विकल्प के तौर पर यूज करें। जब हालात बिगड़ने लगें तब पैलेट गन का इस्तेमाल हो।

बढ़ी हैं पत्थरबाजी की घटनाएं:- पिछले कुछ दिनों से आएदिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जब युवा सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंक रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट भी केंद्र सरकार से पैलेट गन का विकल्प पूछ चुका है। घाटी में बने हालात के मद्देनजर केंद्र सरकार ने प्लास्टिक बुलेट इस्तेमाल करने का फैसला लिया है।