April 19, 2025

E9 News

Search for the Truth

चिली में बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही, तीन लोगों की मौत

E9 News, सेंटियागोः मध्य और उत्तरी चिली में बाढ़ के कारण भारी तबाही मची हुई है। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अनेक लोग लापता हैं। इतना ही नहीं शहर का सड़क मार्ग भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।
दक्षिण अमेरिकी देश के आपदा बचाव अधिकारियों ने कहा कि शनिवार दोपहर से ही एंडीज पर्वत श्रंखला का पानी नीचे की ओर बह रहा था, जिसके कारण भूस्खलन हुआ और सड़कें कट गई। इससे उस इलाके में मौजूद हजारों लोगों का संपर्क बाकी जगह से पूरी तरह से कट गया। पत्थर और मलबा गिरने से शहरों में जलापूर्ति करने वाली प्रणाली भी ध्वस्त हो गयी और सेंटियागो इलाके के करीब 12 लाख घरों में जलापूर्ति बाधित हो गई। राष्ट्रीय आपदा सेवा के निदेशक रिकाडरे टोरो ने बताया कि मध्य चिली के टेरमास डेल फ्लाको के करीब एक कार बाढ़ के पानी में बह गई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गयी। राजधानी क्षेत्र के अधिकारी ने बताया कि सेंटियागो के नजदीक पानी से दो शव बरामद हुए हैं और यहां के पांच लोग लापता हैं।